Dharmendra Love Story: अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को पता चलते ही घर में हुआ था बखेड़ा, पति को दे डाली थी ये चेतावनी

फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर धर्मेंद्र एक एक्ट्रेस के दीवाने हो गए थे। 1980 के दशक में हेमा से शादीशुदा धर्मेंद्र के जीवन में एक्ट्रेस की एंट्री ने हलचल मचा दी। हेमा ने अंततः धर्मेंद्र को अनीता से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी।

Dharmendra Love Story: अपने से 27 साल छोटी एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को पता चलते ही घर में हुआ था बखेड़ा, पति को दे डाली थी ये चेतावनी

Dharmendra Love Story / Image Source: IBC24

Modified Date: November 11, 2025 / 07:43 pm IST
Published Date: November 11, 2025 7:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी की।
  • उनके जीवन में तीसरा प्यार एक बॉलीवुड की हीरोइन थी।
  • हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को एक्ट्रेस से दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी।

Dharmendra Love Story:  बॉलीवुड पर राज करने वाले पंजाबी एक्टर धर्मेंद्र अपने जमाने में इतने हैंडसम लगते थे कि आम लड़कियां ही नहीं बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस भी उनपर फिदा थीं। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले 10 साल के धर्मेंद्र ने साल 1957 में प्रकाश कौर से शादी की। जब बॉलीवुड में एंट्री मारी तो उन्हें शादीशुदा होने के बावजूद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हुआ। ये प्यार केवल दिखावा नहीं था और फाइनली उन्होंने 1980 में शादी रचा ली। वहीं एक किस्सा धर्मेंद्र के तीसरे प्यार का भी है जो बहुत से लोगों को मालूम नहीं है।

धर्मेंद्र का तीसरा प्यार

धर्मेंद्र की जिंदगी में रोमांस केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा। उनकी जिंदगी में तीसरा प्यार भी आया, जो उनसे उम्र में 27 साल छोटी थीं। ये कहानी तब चर्चा में आई थी जब धर्मेंद्र पहले से ही हेमा मालिनी से शादीशुदा थे। इस रिश्ते को लेकर हेमा ने भी जमकर हंगामा किया था और पति को चेतावनी दी थी।

फिल्म के सेट पर मिले थे एक्ट्रेस से

फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर धर्मेंद्र अनीता राज के दीवाने हो गए थे। 1980 के दशक में हेमा से शादीशुदा धर्मेंद्र के जीवन में अनीता राज की एंट्री ने हलचल मचा दी। अनीता जो कि अभिनेता जगदीश राज की बेटी हैं ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘जलजला’, ‘इंसानियत के दुश्मन’ जैसी फिल्में शामिल थीं। उनकी खूबसूरती और काम के प्रति समर्पण ने धर्मेंद्र को प्रभावित किया।

 ⁠

हेमा मालिनी ने दी थी चेतावनी

धर्मेंद्र और अनीता के करीबी संबंधों ने हेमा मालिनी को परेशान कर दिया था। बॉलीवुड गलियारों में ये चर्चा होने लगी कि धर्मेंद्र ने अनीता के लिए डायरेक्टर्स से सिफारिशें भी करनी शुरू कर दी थीं। जिसके बाद आखिरकार हेमा ने दखल दिया और परिवार में हंगामा खड़ा कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा ने धर्मेंद्र को अनीता से दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी दी थी।

‘किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थीं’ – हेमा

एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं रखा, न ही धर्मेंद्र की पहली पत्नी और बच्चों को नुकसान पहुँचाया। उनका कहना था कि उन्होंने हमेशा संतुलन बनाए रखा और धर्मेंद्र की जिंदगी में सम्मान और प्यार के साथ कदम रखा।

अनीता राज की फिल्मी जर्नी

अनीता राज ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘छोटी सरदारनी’ जैसे शोज़ में काम किया। उन्होंने सुनील हिंगोरानी की फिल्म ‘करिश्मा कुदरत का’ में धर्मेंद्र के साथ काम किया और इसी दौरान उनके बीच प्यार हुआ था।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।