Dhurandhar box office collection/Image Credit: Ranveer Singh Instagram
Dhurandhar box office collection: मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। छह हफ़्तों पहले रिलीज हुई फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है। कमाई के मामले में धुरंधर लगातार कई बड़े रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अन्य कलाकार शामिल हैं। (Dhurandhar box office collection) रिलीज के 42वें दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है।
Dhurandhar box office collection: फिल्म ‘धुरंधर’ ने किसी भी भारतीय फिल्म के लिए 42वें दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म को मकर संक्रांति की छुट्टी का भी फायदा मिला है। फिल्म ने बुधवार को 3 करोड़ रुपए कमाए थे. जिससे इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया था। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने 42वें दिन, छठे गुरुवार को फिर 3 करोड़ रुपए कमाए (Dhurandhar box office collection day 42)। इसी के साथ इस फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन अब 816.60 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म धुरंधर रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। फिल्म को रणवीर सिंह के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस माना जा रहा है। फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है और असंभव को संभव कर दिखाया है ।
Dhurandhar box office collection: 42वें दिन की कमाई के साथ ही धुरंधर ने ‘छावा’ (1.35 करोड़ रुपये), स्त्री 2 (1.25 करोड़) और पठान (1.25) जैसी बड़ी हिट फिल्मों की 42वें दिन की कमाई को आसानी से पीछे छोड़ दिया है। अगर बात की जाए धुरंधर के कलेक्शन की तो वो इन फिल्मों के मुकाबले लगभग दोगुने से भी ज्यादा है।
Dhurandhar box office collection: भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में धुरंधर पहले नंबर पर आ गई। वहीं आज के समय में धुरंधर वर्ल्डवाइड चौथी सबसे ज्यादा कमाई (Dhurandhar worldwide collection) करने वाली भारतीय फिल्म है। धुरंधर ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (1215 करोड़) और ‘आरआरआर’ (1230 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह अभी तक ‘पुष्पा 2: द रूल’ (1742.10 करोड़) और ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ (1788.06 करोड़) के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार नहीं कर पाई है।
इन्हे भी पढ़ें:-