क्या आदित्य गुप्ता ने किया चाइल्ड आर्टिस्ट जारा का मर्डर ! पंकज त्रिपाठी को ‘अधूरे सच’ ने किया परेशान

क्या आदित्य गुप्ता ने किया चाइल्ड आर्टिस्ट जारा का मर्डर ! पंकज त्रिपाठी को 'अधूरे सच' ने किया परेशान : Did Aditya Gupta murder child artist

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

मुंबई। डिज्नी प्लस हॉटस्टार में क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 के दो एपिसोड रिलीज हो गए है। अपने पहले और दूसरे सीजन की तरह ये सीजन भी इंट्रेस्टिंग और थ्रिलिंग लग रहा है। जिन्होंने क्रिमिनल जस्टिस के पुराने सीजन वन और टू देखें है। उन्हें तीसरा सीजन थोड़ा फीका लगेगा। शुरुआती दो एपिसोड अच्छे है लेकिन आसाने से इसके अन्य एपिसोड के बारें में प्रेडिक्ट किया जा सकता है।

यह भी पढ़े :  ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने के बाद विजय देवरकोंडा का बड़ा ऐलान, लौटाएंगे मेकर्स के पैसे, अगली फिल्म की फीस को लेकर कहा ये… 

पंकज त्रिपाठी के पास फिलहाल रिलीज हुए दोनों एपिसोड में करने के लिए कुछ नहीं है। शायद पंकज का जलवा सीजन 3 के तीसरे एपिसोड से शुरु होगा। वहीं इस बार पंकज के आपोजिट श्वेता प्रसाद बसु दिखाईआ दे रही है। दोनों काली कोर्ट पहनकर आने वाले एपिसोड में एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे। श्वेता प्रसाद बसु के किरदार को अच्छे से बिल्डअप किया गया है। वहीं स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ इसके पहले और दूसरे पार्ट के साथ जस्टिफाई करने का प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़े :  पुलिस कर्मचारियों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी! इस अवसर पर मिलेगी छुट्टी, परिवार के साथ कर सकेंगे मौज 

इस बार क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 की कहानी एक चाइल्ड एक्ट्रेस जारा के मर्डर के ईर्ध गिर्ध बुना गया है। देशना डुगड का सीजन 3 में मर्डर हो जाता है। जिसके हत्या के आरोप में उसके भाई मुकुल ( आदित्य गुप्ता ) को गिरफ्तार कर लिया जाता है। स्वास्तिका मुखर्जी अपने बेटे का केस लेकर माधव मिश्रा के पास जाती है। वहीं श्वेता प्रसाद बसु मुकुल के बारें में छानबीन कर रही है। दूसरे एपिसोड तक श्वेता मुकुल को मुख्य आरोपी के रुप में पेश किया गया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि चाइल्ड आर्टिस्ट जारा का मर्डर किसने किया है उसके भाई मुकुल ने या फिर कोई और…