सपना चौधरी ने कहा-हट जा ताऊ, मुझे टल्ली होकर नाचने दे, देखें वीडियो
सपना चौधरी ने कहा-हट जा ताऊ, मुझे टल्ली होकर नाचने दे, देखें वीडियो

हरियाणा की मशहूर डांसर-सिंगर और बिग बॉस सीज़न 11 में प्रतिभागी रहीं सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से धमाल किया है और इस बार उनका आइटम सांग चर्चा में है। इस आइटम सांग में सपना चौधरी ने सुनिधि चौहान के गाए गाने पर परफॉर्म किया है और ये तो आप जानते ही हैं कि सपना जब डांस के मूड में होती हैं तो फिर छा ही जाती है।
गायिका सुनिधि चौहान ने फिल्म वीरे की वेडिंग के इस आइटम सांग को हरियाणवी अंदाज में ही गाया है, जिसके बोल हैं हट जा ताऊ पीछे से, मुझे टल्ली होकर नाचने दे। इस आइटम सांग में सपना ने जमकर ठुमके लगाए हैं और ये गाना यू ट्यूब पर जबर्दस्त हिट हो रहा है, जहां इसे करीब 80 लाख व्यूज़ दर्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें-प्रभास की फ़िल्म बाहुबली द कन्क्लूजन ने जापान में जीता जनता का दिल
वीरे की वेडिंग फिल्म में जिमी शेरगिल, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर आएंगे. सपना चौधरी ने इस फिल्म में आइटम डांस किया है और इसके निर्देशक हैं आशु त्रिखा।
वेब डेस्क, IBC24