‘रूस में का बा’ जैसे गाना गाने वाले फेमस सिंगर की मौत, नदी में तैरती मिली लाश
’रूस में का बा’ जैसे गाना गाने वाले फेमस सिंगर की मौत, नदी में तैरती मिली लाश, खबर सुनकर फैन्स को लगा झटका Ka Ba Singer Pases Away
Warrant issued against 6 people including BJP MLA
रूसः Ka Ba Singer Pases Away यूक्रेन और रूस के बीच जंग लगातार जारी है और इस बीच अपने गानों से सिंगर डिमा नोवा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर आलोचना करने वाले सिगर की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डिमा नोवा की लाश वोल्गा नदी में मिली है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि डिमा नोवा की मौत नदी में डूबने से हुई है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।
Read More: आरिफ के साथ दोस्त की तरह रहता था सारस, वन विभाग को चला पता तो उठाया ये कदम
Ka Ba Singer Pases Away डिमा नोवा ने क्रीम सोडा नाम का एक ग्रुप भी बनाया था। युवा पॉप स्टार ने अपने गीत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित 1.3 अरब डॉलर की हवेली की भी आलोचना की थी। डिमा ने अपने गीतों में रूस के आंतरिक स्थितियों का भी जिक्र किया था।
नोवा का गीत “एक्वा डिस्को” अक्सर यूक्रेन पर मास्को के हमले के विरोध में गाया जाता था। यह गाना इतना लोकप्रिय हो गया था कि युद्ध के विरोध को तब “एक्वा डिस्को पार्टी” कहा जाने लगा था।
रूसी समाचार वेबसाइट पीपल टॉक ने बताया कि यारोस्लाव क्षेत्र में रूस की वोल्गा नदी पार करते समय डिमा नोवा बर्फ में गिर गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना के समय वह अपने भाई रोमा और दो दोस्तों के साथ था।

Facebook



