दिशा पटानी ने किया अक्षय के साथ फिल्म करने से इंकार
दिशा पटानी ने किया अक्षय के साथ फिल्म करने से इंकार
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है।बता दें कि दिशा इन दिनों सलमान खान के साथ भारत फिल्म कर रही है। और इसी दौरान उन्हें निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म मंगलयान के लिए चुना गया था। लेकिन जैसे ही दिशा को पता चला की यह फिल्म मल्टी स्टारर फिल्म है और उसमे उनके आलावा तीन फीमेल कास्ट भी होंगी तो उन्होंने फिल्म साइन करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें –दीपिका और रणवीर सिंह ने किया शादी की तारीख का ऐलान,14 नवंबर को बंधेंगे शादी के बंधन में
इस विषय में दिशा का कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन की भी अहम भूमिका होगी।इसके चलते उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि अक्षय कुमार की आगामी फिल्म मंगलयान, भारत द्वारा छोड़े गए पहले मंगलयान पर आधारित होगी।
ये भी पढ़ें –हाईकोर्ट का फैसला, लिव-इन में रहने के बाद शादी के वादे से मुकरना अपराध
जिसमें विद्या बालन भी अहम भूमिका निभाएंगी है। दिशा पाटनी इन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। दिशा फिल्म संगमित्रा (संघमित्रा) में भी प्रमुख किरदार निभाने रही है। संघमित्रा एक योद्धा राजकुमारी की कहानी है। फिल्म को तेलुगु के साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ करने का प्लान है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



