Govinda’s wife Sunita Ahuja: साध्वी बनेगी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा! बोलीं – ‘लाइफ में जब चीजें बैलेंस तरीके से..’

Govinda’s wife Sunita Ahuja: साध्वी बनेगी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा! बोलीं - 'लाइफ में जब चीजें बैलेंस तरीके से..'

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 01:06 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 1:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साध्वी बनना चाहती हैं सुनीता आहूजा!
  • सुनिता सुबह उठकर सबसे पहले बेटी टीना संग भगवान का भजन सुनती हैं
  • सुनिता को हनुमान जी और साईं बाबा के सीरियल देखना काफी पसंद है

Govinda’s wife Sunita Ahuja: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं। हाल ही में दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ी थी। इसी बीच अब एक और खबर सामने आई है कि, वो साध्वी बनने वाली हैं! सुनीता आहूजा ने खुद संन्यास लेने की बात कही है। वो सब कुछ छोड़ कर पहाड़ों में बस जाना चाहती हैं। उनका कहना है कि लाइफ में थोड़ा बैलेंस जरूरी है।

Read More: Panchayat Season 4 Trailer: ‘देख रहे हो बिनोद’… बदल गई पंचायत 4 की रिलीज डेट, मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च करने के साथ बताई नई तारीख 

बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं सुनीता 

बता दें कि, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सुनिता ने अपनी और गोविंदा की 38 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा कि इतने सालों बाद भी उनका रिश्ता कैसे इतना मजबूत बना हुआ है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “ईमानदारी, प्यार और बच्चे।” Instant Bollywood संग बातचीत में सुनिता ने बताया कि वो सुबह उठकर सबसे पहले बेटी टीना संग भगवान का भजन सुनती हैं, उन्हें हनुमान जी और साईं बाबा के सीरियल देखना काफी पसंद है।

Read More: YRKKH Written Update 11 June 2025: मायरा और अभिरा के बीच बना रहा स्ट्रांग कनेक्शन, अरमान को देख दंग रह जाएंगे पोद्दार्स 

बर्थडे पर हर साल मंदिर जाती हैं सुनीता आहूजा

सुनीता से जब पूछा गया कि अपनी लाइफ में आप आध्यात्म के किस रास्ते पर चलना चाहेंगी? क्योंकि आप पहले से ही बहुत कुछ कर रही हैं। ऐसा कोई मंदिर है, जहां आप जाना चाहोगे, क्या प्लान्स हैं इस साल के? इस पर उन्होंने बताया कि, ‘पहले ये सब जो चल रहा है वो खत्म हो जाए। अगले महीने 15 तारीख को मेरा जन्मदिन है। मैं अपने हर बर्थडे पर मंदिर जाती हूं।’ इस साल पता नहीं जाने को मिलेगा या नहीं मिलेगा। मैं सोच ही रही थी कि मुझे गायत्री मां के मंदिर जाना था, पर पता नहीं अभी क्या होगा। जैसा माहौल होगा, वैसे ही प्लान बनाऊंगी।’

Read More: Anupama 11 June 2025 Written Update: अनुपमा पर फूटेगा राही का गुस्सा… जिंदगी बर्बाद करने का लगाएगी इल्जाम, प्रेम के उड़ जाएंगे होश 

मैंने साधुत्वा नहीं धारण किया है – सुनीता 

सुनीता ने आगे मजाक में कहा कि, ‘स्पिरिचुअल जर्नी मतलब अब तुम लोग मुझे इतना भी साधु संत मत समझने लगना। मेरी लाइफ बहुत बैलेंस है। मैंने साधुत्वा नहीं धारण किया है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘लाइफ बैलेंस होनी चाहिए। सुबह पूजा-पाठ करो और संडे को अपना एंजॉय करो। अब आदमी थोड़े साधु-संत बनकर बैठ जाएगा। मैं सुहागन हूं। मेरा पति है, मेरे बच्चे हैं।’ दरअसल, सुनीता का कहना है कि लाइफ में जब चीजें बैलेंस तरीके से चलती हैं, तभी अच्छा लगता है।