Director Chandra Barot Death News: बॉलीवुड के फेसम हस्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 11 साल से जूझ रहे थे गंभीर बीमारी से
Director Chandra Barot Death News: बॉलीवुड की फेसम हस्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 11 साल से जूझ रहे थे गंभीर बीमारी से
Director Chandra Barot Death News: बॉलीवुड की फेसम हस्ती का दिल का दौरा पड़ने से निधन / Image Source: File
- 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन
- 11 साल से फेफड़ों की बीमारी 'IPF' से जूझ रहे थे
- मनोज कुमार के साथ की थी सह-निर्देशक की शुरुआत
मुंबई: Director Chandra Barot Death News अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत एवं 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन’ फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। बरोट की पत्नी ने यह जानकारी दी। चंद्र बरोट 86 वर्ष के थे।
Director Chandra Barot Death News बरोट के परिवार के अनुसार, वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) बीमारी से जूझ रहे थे और गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उनकी पत्नी दीपा बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चंद्र का सीने में संक्रमण के कारण हृदय गति रुकने से आज सुबह साढ़े छह बजे गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले 11 साल से आईपीएफ (फेफड़ों का फाइब्रोसिस) नाम की बीमारी थी।’’
उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘यादगार’ और ‘शोर’ में अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था। ‘डॉन’ के बाद चंद्र बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता’ का निर्देशन किया। फिल्म निर्देशक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।

Facebook



