आयुष्मान खुराना का डूबता करियर बचा पाएगी Dream Girl2, जल्द आ रहा ट्रेलर
आयुष्मान खुराना का डूबता करियर बचा पाएगी Dream Girl2 : Dream Girl 2 will be able to save Ayushmann Khurrana's sinking career
मुंबई । आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। 25 अगस्त को ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से एक्टर को काफी ज्यादा उम्मीदें है। कोविड से पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म धूम मचाती थी लेकिन कोविड के बाद एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कक पा रही है।
यह भी पढ़े :कोरबा: तीन नकाबपोश लूटेरो ने ATM में बोला धावा, सब्बल के साथ पहुंचे थे सभी, यहां सामने आई वारदात
आयुष्मान की चंडीगढ़ करे आशिकी, एन एक्शन हीरो और डॉक्टर जी जैसी फिल्में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ड्रीम गर्ल 2 की कहानी फैंस को अट्रैक्ट कर पाएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी। फिल्म के अब तक दो तीन पोस्टर और छोटा सा Glimpse ही सामने आया है। जिसे फैंस ने ठंडा रिस्पांस दिया है।
Here’s the Poster of #DreamGirl2
Trailer OUT SOON !!
25 अगस्त hoga mast! #DreamGirl2on25Aug #25AugustHogaMast@ayushmannk @ananyapandayy @EktaaRKapoor @writerraj #ShobhaKapoor @balajimotionpic pic.twitter.com/CmW4USnsd6
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 25, 2023
यह भी पढ़े : CG : निर्वाचन आयोग ने शुरू की प्रदेश में चुनावी तैयारी, इस तारीख को मतदाता सूची का आखिरी प्रकाशन, जाने कितनी हैं वोटर्स की संख्या..

Facebook



