आज आएगा इस धांसू फिल्म का ट्रेलर, एक स्क्रीन में नजर आएंगे तीन बड़े स्टार…
आज आएगा इस धांसू फिल्म का ट्रेलर, एक स्क्रीन में नजए आएंगे तीन बड़े स्टार : Drishyam 2 Trailer Out, Three big stars will be seen in a film
मुंबई । आज अजय देवगन की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘drishyam 2’ का ट्रेलर आने वाला है। फिल्म में इस बार अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है। सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों अक्षय खन्ना का हाथ कोई नहीं पड़ सकता। अक्षय अपनी दमदार अदायगी के लिए जाने जाते है। ऐसे में अगर उनको अजय देवगन और तब्बू जैसे कलाकारों का साथ मिल जाए तो फिल्म एक्टिंग के मामलें में तो कम से कम फैंस को निराश नहीं करेगी।
यह भी पढ़े : उर्वशी रौतेला ने कटवाए बाल, इस देश की महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में लिया बड़ा फैसला
‘DRISHYAM 2′ 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे है। ‘DRISHYAM 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। ये फिल्म मोहन लाल की इसी नाम से आई ‘DRISHYAM 2’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने किया था। जिनका साल 2020 में निधन हो गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक पाठक निशिकांत कामत जैसा कमाल दिखा पाते है या नहीं।

Facebook



