Drishyam 3 Release Date: कहानी अभी खत्म नहीं हुई है… सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा के साथ अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट फाइनल!

अजय देवगन ने 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अभिनेता ने टीजर के साथ बताया कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी। तो आइए जानते है कि यह फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।

Drishyam 3 Release Date: कहानी अभी खत्म नहीं हुई है… सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा के साथ अजय देवगन की फिल्म की रिलीज डेट फाइनल!

(Drishyam 3 Release Date/ Image Credit: Starstudio instagram)

Modified Date: December 22, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: December 22, 2025 4:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘दृश्यम 3’ का टीज़र वीडियो रिलीज
  • फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को होगी रिलीज
  • अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के रोल में

Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंजाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। मेकर्स ने आज अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ का आधिकारिक ऐलान कर दिया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 भी कन्फर्म कर दिया है। इससे पहले मोहनलाल ने मलयालम वर्जन ‘दृश्यम 3‘ की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी थी, जिसके बाद हिंदी वर्जन को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई थी।

टीजर में दिखा विजय सलगांवकर का जज्बा

मेंकर्स की ओर से जारी किए गए 1 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई देती है। इस वॉइस ओवर में विजय सलगांवकर अपने परिवार की अहमियत बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अब तक की कहानी की झलक भी दिखाई गई है। विजय कहता है- ‘मेरा सच, मेरा सही… सिर्फ मेरा परिवार है।’ वीडियो के अंत में उनका डायलॉग फैंस के रोंगटे खड़े कर देता है- ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई है… आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।’

 

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)

डायरेक्शन, कास्ट और कहानी से जुड़ी जानकारी

दृश्यम 3‘ का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां दूसरा पार्ट खत्म हुआ था। फैंस की सबसे बड़ी उत्सुकता इस बात को लेकर है कि क्या अक्षय खन्ना इस बार भी फिल्म में नजर आएंगे या नहीं, क्योंकि दूसरे पार्ट में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था।

‘दृश्यम’ की अब तक की सफलता

असल में ‘दृश्यम’ मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसका पहला हिंदी पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर हिंट हुआ था। इसके बाद 2022 में ‘दृश्यम 2’ आई थी, जिसने शानदार कमाई की थी। अब करीब 4 साल बाद ‘दृश्यम 3‘ आ रही है। सबसे खास बात यह है कि फिल्म की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए इस बार मलयालम मेकर्स भी फिल्म को हिंदी में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फैंस को इस बार फिर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।