Salman Khan Sikandar Teaser Postponed: पूर्व पीएम के निधन की वजह से सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर टला, जानें अब किस दिन होगा रिलीज
Salman Khan Sikandar Teaser Postponed: पूर्व पीएम के निधन की वजह से सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर टला, जानें अब किस दिन होगा रिलीज
Salman Khan Sikandar Teaser Postponed। Image Credit: nadiadwalagrandson Instagram
मुंबई। Salman Khan Sikandar Teaser Postponed: आज बॉलीवुड के भाईजाना यानी सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आज यानी शुक्रवार को ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होने वाला था, लेकिन कल रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद अब रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म के मेकर्स ने ‘सिकंदर’ के टीज़र की नई रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है। अब यह टीज़र 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा। पहले यह टीज़र सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होना था।
बता दें कि, ‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जो दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होने का वादा करती है। ‘सिकंदर’ को 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। सलमान खान के फैंस के बीच इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब 28 दिसंबर को टीज़र लॉन्च के साथ ‘सिकंदर’ की पहली झलक का आनंद उठाने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Salman Khan Sikandar Teaser Postponed: एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में तैयार एक्शन-थ्रिलर अब 28 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर ऑनलाइन प्रीमियर के लिए तैयार है। यह जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अनुसार, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन के मद्देनजर, हमें यह घोषणा करते हुए खेद है कि सिकंदर के टीजर की रिलीज को टाल दिया गया है। अब यह 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर सामने आएगा।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



