दुलकर सलमान की चमकी किस्मत, हाथ लगी एक और पैन इंडिया फिल्म, इस दिन होगी रिलीज…
दुलकर सलमान की चमकी किस्मत : Dulquer Salmaan's Chamki Kismat, Haath Lagi another Pan India film, will release on this day...
मुंबई । मलयाली सुपरस्टार दुलकर सलमान के सितारे इन दिनों बुलंदियों है। सीता रामम, चुप, कुरुप और कारवां जैसी फिल्मों से उन्होंने हिंदी बेल्ट में तगड़ी पहचान बना ली है। अब एक्टर कि गिनती पैन इंडिया लेवल के स्टार के रुप में होती है। दुलकर सलमान साउथ के उन एक्टर्स के लिस्ट में शुमार किए जाते है। जिनकी फैन फॉलोइंग युवा वर्ग के बीच काफी ज्यादा है। शायद इसी कारण दुलकर सलमान कि सारी फिल्में अब पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़े : The Kerala Story : ‘द केरल स्टोरी’ देखने पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सेवा भारती बस्ती की महिलाएं रही उपस्थित
हाल ही मेकर्स ने दुलकर सलमान कि नई फिल्म का ऐलान किया है। दुलकर सलमान की नई फिल्म 2024 में गर्मी के मौसम में रिलीज होगी। एक्टर जल्द ही VENKY ATLURI की नई फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म को सितारा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है। दुलकर सलमान अक्टूबर 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे।
DULQUER SALMAAN COLLABORATES WITH VENKY ATLURI FOR PAN-INDIA FILM… #DulquerSalmaan will star in director #VenkyAtluri’s next film, produced by Sithara Entertainments and Fortune Four Cinemas… Shoot starts Oct 2023… Summer 2024 release. pic.twitter.com/LSD9864eAW
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2023
यह भी पढ़े : कोने में जाकर मॉल में खुल्लम खुल्ला रोमांस करने लगे युवक-युवती, किसी ने चुपके से रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया वीडियो

Facebook



