Ek Villain Returns Trailer Out : कुछ अलग करने के चक्कर में ये क्या कर गए जॉन अब्राहम, फैंस बोले – कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है सॉल्यूशन का पता नहीं…
कुछ अलग करने के चक्कर में ये क्या कर गए जॉन अब्राहम : Ek Villain Returns Trailer Out: What did John Abraham do in order to do different
मुंबई । Ek Villain Returns Trailer Out सालों बाद रितेश देशमुख की सुपरहिट फिल्म एक विलन का सीक्वल आने वाला है। जिसमें सिद्धार्थ और श्रद्धा कपूर की जगह जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी दिखाई देने वाले है।
Ek Villain Returns Trailer Out टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जॉन और अर्जुन कपूर के बीच ढेर सारे फाइट सीन्स फिल्माए गए है। मोहित सूरी कि ये फिल्म कहने को तो एक विलन का सेकंड पार्ट है लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगता। एक विलन रिटर्न का ट्रेलर काफी कन्फ्यूजन से भरा हैं। इसमें फैंस ये अंदाजा नहीं लगा सकते कि दोनो स्टार्स मे से कौन फिल्म में विलन का रोल प्ले कर रहे हैं।
Read more : शॉप के बाहर पादरी कर रहा था अश्लील हरकत, देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें…
Ek Villain Returns Trailer Out ट्रेलर के अंत में दिशा और तारा को साथ में हंसते हुए दिखाया जाता है। ऐसे में उनके तरफ भी शक की निगाहें जाती है। लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये कहा नहीं जा सकता कि कौन हीरो है और कौन विलन। बाकि फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा है,मोहित सूरी ने इस फिल्म में रोमांस के अलावा एक्शन और थ्रिलर का तड़का लगाया है।

Facebook



