Today Live News & Updates 17th March 2024
नई दिल्ली : Elvish Yadav Rave Party Case : फेमस युट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ते हुए नजर आ रही है। सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस के हाथों एक बड़ा सबूत लगा हैं। रेव पार्टी मामले के मुख्य आरोपी राहुल की डायरी पुलिस के हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि राहुल की डायरी में इस केस से जुड़े कई राज छिपे हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक डायरी में कई पार्टी आयोजकों के नाम हो सकते हैं। नोएडा पुलिस की 2 टीमें सिर्फ आरोपी राहुल की डायरी की जांच कर रही है। एक टीम डायरी में मौजूद नामों से संपर्क कर रही है, तो दूसरी टीम डायरी में जिन जगहों का जिक्र है वहां जा कर सबूत इक्ट्ठा कर रही है।
Elvish Yadav Rave Party Case : सूत्रों के मुताबिक डायरी में कई लोगों के नाम होने के साथ ही, गुरूग्राम में हुई पार्टी का जिक्र है। इस केस में ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव का भी नाम आया है। डायरी के मुताबिक आरोपी राहुल ने किसी ‘तीसरे’ के ज़रिए एल्विश से संपर्क किया था। पुलिस के रडार पर उसे ‘तीसरे’ की तलाश में है। बता दें पुलिस एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ कर चुकी है। यादव वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश को लेकर पिछले सप्ताह दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद छह व्यक्तियों में से एक हैं।
Elvish Yadav Rave Party Case : इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म होने से पहले उनसे घंटों पूछताछ की, जिसमें अहम जानकारियां मिलीं। बताया जा रहा है कि पुलिस अब आरोपियों और एल्विश यादव को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।
बता दें नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एक रेड के दौरान सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। पुलिस को सपेरे राहुल के पास 20ml जहर मिला था। इसके बाद रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में FIR दर्ज की थी। इस मामले में यूट्यूबर एल्विश का नाम भी सामने आया है। एल्विश ने खुद को बेकसूर बताया है।