‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी ईशा देओल.. सीरीज में सुनील शेट्टी के साथ इन कलाकारों ने किया है काम

सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी ईशा देओल

‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी ईशा देओल.. सीरीज में सुनील शेट्टी के साथ इन कलाकारों ने किया है काम
Modified Date: December 4, 2022 / 09:51 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:51 am IST

Esha Deol in series Invisible Woman : मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ अब अभिनेत्री ईशा देओल भी सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में नजर आएंगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसका निर्माण ‘यूडली फिल्म्स’ के बैनर तले किया जाएगा और इसका निर्देशन राजेश एम. सेल्वा करेंगे।

 ⁠

पढ़ें- नाबालिग को पहले पिलाई शराब.. फिर गैंगरेप, उसी के कपड़ों से गला घोंटकर हत्या.. वारदात से इलाके में फैली सनसनी

ईशा देओल ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह वाकई एक शानदार सीरीज है। यह एक अलग शैली है। कहानी में रहस्य, साज़िश और ऐतिहासिकता के अंश हैं। सुनील अन्ना के साथ फिर से काम करना बहुत खुशी की बात है। शूटिंग शुरू हो गई है और बहुत मजा आ रहा है।’’

पढ़ें- बारातियों से भरी एसयूवी की ट्रक से भीषण टक्कर.. हादसे में 4 की मौत, 7 घायल

ईशा देओल और सुनील शेट्टी इससे पहले ‘एलओसी: करगिल’, ‘वन टू थ्री’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।

पढ़ें- जापान ने की रूस की निंदा, प्रतिबंधों सहित संभावित ‘गंभीर कार्रवाई’ पर करेगा विचार

सीरीज ‘इनविज़िबल वुमन’ में राहुल देव, सुधा चंद्रन, चाहत तेवानी, करणवीर शर्मा, मिहिर आहूजा, गार्गी सावंत, मीर सरवर, टीना सिंह, सिद्धार्थ खेर और एनाक्षी गांगुली जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

 


लेखक के बारे में