Umer Shah Dies: ‘पीछे देखो पीछे’ मीम से वायरल हुए इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट का निधन, महज 15 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Umer Shah Dies: 'पीछे देखो पीछे' मीम से वायरल हुए इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट का निधन, महज 15 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Umer Shah Dies | Photo Credit: IBC24 Customize
नई दिल्ली: Umer Shah Dies अपने क्यूट लुक्स और बोलने के अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाले पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट और सोशल मीडिया सेंसेशन उमर शाह का 15 साल की उम्र में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके छोटे भाई चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।
Read More: Railtel Share Price: 210 करोड़ की डील ने किया कमाल, रेलटेल के शेयरों ने लगाई छलांग
Umer Shah Dies बताया जा रहा है कि उमर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अपनी प्यारी मुस्कान और चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाने वाले उमर के इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ के चले जाने से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस सदमे में है।
आपको बता दें कि उमर शाह ‘पीछे तो देखो’ वायरल मीम फेम अहमद शाह के भाई हैं। दोनों भाइयों को पाकिस्तान के अलावा इंडिया में भी काफी पसंद किया जाता है। उमर सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी पर्सनैलिटी के तौर पर मशहूर हुए। उन्हें अक्सर पाकिस्तानी मनोरंजन कार्यक्रमों में भी देखा जाता था।
दो सालों में घर में दूसरे मासूम की मौत
अहमद ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि हमारे परिवार का छोटा सा चमकता सितारा, उमेर शाह, अल्लाह के पास वापस चला गया है। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि आप उसे और हमारे परिवार को अपनी दुआओं में याद रखें। दुख की बता यह है कि कुछ ही सालों के अंदर परिवार में यह दूसरी विपत्ति है। इससे पहले नवंबर 2023 में शाह भाई-बहनों ने अपनी सबसे छोटी बहन आयशा को आक्समिक मौत के चलते खो दिया था।
View this post on Instagram

Facebook



