Partho Ghosh Passes Away: मशहूर फिल्म निर्देशक का हुआ निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Partho Ghosh Passes Away: सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज फिल्म निर्देश पार्थो घोष का निधन हो गया है।

Partho Ghosh Passes Away: मशहूर फिल्म निर्देशक का हुआ निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Partho Ghosh Passes Away/ Image Credit: Mukesh J Bharti X Handle

Modified Date: June 9, 2025 / 03:00 pm IST
Published Date: June 9, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज फिल्म निर्देश पार्थो घोष का निधन हो गया है।
  • पार्थो घोष 75 वर्ष के थे और उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा।
  • पार्थो घोष के निधन की पुष्टि अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने की है।

मुंबई: Partho Ghosh Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज फिल्म निर्देश पार्थो घोष का निधन हो गया है। पार्थो घोष 75 वर्ष के थे और उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पार्थो घोष के निधन की पुष्टि अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने की है। उनके निधन की खबर सामने आते है पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: Pendra Waterfall Accident: माई का मड़वा में दर्दनाक हादसा, जलप्रपात में फिसलने से रायपुर का CA स्टूडेंट की मौत, परिवार के साथ गया था घूमने

पार्थो घोष ने 1980 में की थी करियर की शुरुआत

Partho Ghosh Passes Away: आपको बता दें कि, पार्थो घोष ने 1980 के दशक के मध्य में एक असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। पार्थो को इंडस्ट्री में पहचान 1991 में आई फिल्म ‘100 डेज’ से मिली, जिसमें माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित सस्पेंस थ्रिलर्स में गिनी जाती है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

यह भी पढ़ें: Bhopal Road Accident News: दो युवतियों की मौके पर मौत, 3 युवकों की हालत गंभीर, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार 

पार्थो ने किया कई यादगार फिल्मों का निर्देश

Partho Ghosh Passes Away: इसके बाद पार्थो घोष ने 1993 में ‘दलाल’ और 1996 में ‘अग्नि साक्षी’ जैसी फिल्मों का निर्देश किया। मुंबई के मढ़ आइलैंड में रहने वाले पार्थो घोष अपने पीछे पत्नी गौरी घोष को छोड़ गए हैं। उनके अचानक हुए निधन से उनके प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री के लोग गहरे सदमे में हैं। पार्थो घोष ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दीं और उनकी फिल्मों का स्टाइल आज भी फिल्म प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। उनका जाना हिंदी सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.