Publish Date - June 9, 2025 / 02:39 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 02:39 PM IST
Pendra Waterfall Accident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक दुखद घटना
रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की की मौत
प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत
पेंड्रा: Pendra Waterfall Accident: गौरेला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक दुखद घटना सामने आई है। रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई।
Pendra Waterfall Accident: घटना 8 जून की शाम की है। प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे। यह स्थल जंगल के अंदर एक दुर्गम इलाके में स्थित है। यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच एक छोटा जलप्रपात है। घूमने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में जा गिरे। तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गए।
Pendra Waterfall Accident: परिवार के सदस्यों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
माई का मड़वा जलप्रपात डूबने की घटना 8 जून की शाम को हुई, जब प्रांजल नामदेव परिवार के साथ घूमने गया था।
माई का मड़वा में डूबे युवक का नाम क्या था और वह कहां से था?
डूबे युवक का नाम प्रांजल नामदेव था, जिसकी उम्र 22 वर्ष थी। वह रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहा था।
क्या माई का मड़वा जलप्रपात में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं?
माई का मड़वा जलप्रपात एक प्राकृतिक स्थल है जो जंगल के भीतर स्थित है। वहां सुरक्षा इंतजाम सीमित हैं, और ऐसे हादसों से बचाव के लिए पर्यटकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
माई का मड़वा जलप्रपात कितनी दूरी पर और कितनी दुर्गम जगह है?
यह जलप्रपात गौरेला के पास एक जंगल क्षेत्र में स्थित है और वहां तक पहुंचना थोड़ा दुर्गम माना जाता है। रास्ता पथरीला और फिसलन भरा हो सकता है।
क्या पुलिस ने माई का मड़वा डूबने की घटना की जांच शुरू कर दी है?
जी हां, गौरेला पुलिस ने इस डूबने की घटना पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।