Bhopal Road Accident News: दो युवतियों की मौके पर मौत, 3 युवकों की हालत गंभीर, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार

Bhopal Road Accident News: भोपाल के होशंगाबाद रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवतियों की मौत हुई है

Bhopal Road Accident News: दो युवतियों की मौके पर मौत, 3 युवकों की हालत गंभीर, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार

Samastipur News/ Image Credit: IBC24 File Photo


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: June 9, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: June 9, 2025 2:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल के होशंगाबाद रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो युवतियों की मौत हुई है और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए।
  • पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

भोपाल: Bhopal Road Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यहां आए दिन कई भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: Sonam Raghuwanshi Call Recording: राजा की हत्या से पहले सोनम ने इससे की थी बात, सामने आई कॉल रिकॉर्डिंग, सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दो युवतियों की मौत, तीन युवक घायल

Bhopal Road Accident News: दरअसल, भोपाल के होशंगाबाद रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवतियों की मौत हुई है और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने दोनों युवतियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Indore Raja Raghuvanshi Hatyakand: ‘राजा की हत्या में बांग्लादेश का हाथ..’ राजा रघुवंशी हत्याकांड में इस शख्स ने किया बड़ा खुलासा, सोनम को लेकर भी कही ये बात 

कैसे हुए हादसा?

Bhopal Road Accident News: बताया जा रहा है कि, 2 युवतियां और 3 युवक कार में सवार होकर एमपी नगर से कटारा हिल्स जा रहे थे। इसी दौरान होशंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और जाकर डंपर से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि, डंपर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दोनों युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.