Ashwini Dheer Son Passed Away : मशहूर फिल्म निर्माता के बेटे का हुआ निधन, चार दिन पहले हुए थे सड़क हादसे का शिकार

Ashwini Dheer Son Passed Away : फिल्म निर्माता-निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Ashwini Dheer Son Passed Away : मशहूर फिल्म निर्माता के बेटे का हुआ निधन, चार दिन पहले हुए थे सड़क हादसे का शिकार

फिल्म निर्माता अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. Image Credit : Ashwini Dheer X Handle

Modified Date: November 27, 2024 / 03:52 pm IST
Published Date: November 27, 2024 3:27 pm IST

मुंबई : Ashwini Dheer Son Passed Away : फिल्म निर्माता-निर्देशक अश्विनी धीर के बेटे जलज धीर की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दरअसल, यह घटना 23 नवंबर की सुबह वीले पार्ले में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई थी। उनके बेटे जलज धीर 18 साल के थे। जलज धीर अपने तीन दोस्तों साहिल मेधा, सार्थ कौशिक और जेडन जिमी के साथ ड्राइव पर निकले थे।

यह भी पढ़ें : Panchayat Bhavan Me Mujra : पंचायत भवन में लड़कियों को बुलाकार कराया गया मुजरा.. जमकर उड़ाए पैसे, वायरल हो रहा वीडियो 

ऐसे हुई थी दुर्घटना

Ashwini Dheer Son Passed Away :  रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे और शराब के नशे में थे, तभी सहारा स्टार होटल के पास उनका वाहन से नियंत्रण हट गया। कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार दुर्घटना का शिकार हो गई। अश्विनी का बेटा कथित तौर पर अपने दोस्तों के साथ नहीं जाना चाहता था, लेकिन दोस्तों के जोर देने के बाद वह उनके साथ जाने को तैयार हो गया। साहिल और जेदान को मामूली चोट आई, जबकि पिछली सीट पर बैठे जलज और सार्थ को गंभीर चोट आई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया और दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई।

 ⁠

शुरुआत में जलज को जोगेश्वरी ईस्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेदान की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खून के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जलज का अंतिम संस्कार 24 नवंबर को किया गया। जानकारी के अनुसार जब यह दुर्घटना हुई उस वक्त अश्विनी धीर आईएफएफआई में अपनी नई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए गोवा में थे।

यह भी पढ़ें : HUAWEI Mate 70 Price and Features : Huawei ने बाजार में उतारा ये धांसू स्मार्टफोन.. फीचर्स देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, जानें कितनी है कीमत 

पटकथा लेखक भी हैं अश्विनी धीर

Ashwini Dheer Son Passed Away :  अश्विनी धीर निर्देशक-निर्माता के साथ पटकथा लेखक भी हैं। धीर को ‘लापतागंज’, ‘चिड़िया घर’, ‘नीली छतरी वाले’, ‘पीटरसन हिल’, ‘खटमल ए इश्क’, ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है’ और ‘हम आपके हैं इन लॉज’ जैसे टेलीविजन शो काम के लिए भी जाना जाता है। धीर ने ‘वन टू थ्री’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार’ और ‘गेस्ट इन लंदन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.