मशहूर फिल्ममेकर पर फिर लगे Sexual Harrasment के आरोप, मॉडल बोली- कमरा बंद कर लिया और फिर…

Sexual Harrasment allegations against famous filmmaker मशहूर फिल्ममेकर पर फिर लगे Sexual Harrasment के आरोप

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Famous filmmaker Sajid Khan

Famous filmmaker Sajid Khan: छोटे पर्दे से विवादों से भरे रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में फिल्ममेकर साजिद खान बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे हैं। वहीं, शो में दिखाई देने के बाद उन पर लगे पुराने यौन शोषण के आरोप जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं। कई महिलाएं एक बाद एक फिर से मीडिया के सामने अपने साथ हुई घटना का दर्द बयां करती दिखाई दे रही हैं। वहीं, हाल ही में एक पूर्व मॉडल नम्रता शर्मा सिंह एक्ट्रेस साजिद पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने साजिद की शॉकिंग करतूत का भी खुलासा किया है।

Read more: Ullu App की ये एक्ट्रेस जमकर देती हैं Bold सीन्स, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर को बता चुकी हैं ‘बॉलीवुड का डॉन’ 

मॉडल ने लगाए Sexual Harrasment के आरोप
साजिद खान पर मी टू मूवमेंट के दौरान 10 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। वहीं, अब नम्रता शर्मा सिंह ने बताया कि साजिद ने काम देने के नाम पर उनके साथ किस तरह की हरकत की थी। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो नम्रता शर्मा सिंह ने बताया कि साजिद ने उनके साथ 2011 में जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

Famous filmmaker Sajid Khan: नम्रता ने बताया कि वे साजिद के पास एक ऑडीशन के सिलसिले में पहुंची थीं और रोल के मुताबिक उन्होंने एक छोटी ड्रेस पहनी हुई थी। नम्रता के मुताबिक वो जैसे ही कमरे में गईं साजिद ने कमरा बंद कर दिया। उन्होंने कहा- ‘दरअसल, मैं वहां साजिद खान से ऑडिशन और फीस के लिए बात करने के लिए गई थीं। दरवाजा बंद करने के बाद उन्होंने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। मैं उन पर चिल्लाई और उन्हें धक्का दिया’।

Read more: राखी सावंत ने एक बार फिर इस इस एक्ट्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

ताज़ा हो गए ज़ख्म
नम्रता शर्मा सिंह की मानें तो उन्हें कई लोगों ने बताया कि साजिद अपनी फिल्मों में तभी लड़कियों को काम देते हैं, जब वो उनके साथ सोने के लिए तैयार हो जाती हैं। इस घटना के बाद साजिद ने उन्हें कभी कॉल नहीं किया। नम्रता कहती हैं कि साजिद को बिग बॉस में देखकर उनके जख्म फिर से हरे हो गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें