Ullu App की ये एक्ट्रेस जमकर देती हैं Bold सीन्स, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर को बता चुकी हैं ‘बॉलीवुड का डॉन’
This Ullu App actress gives bold scenes in web series फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर को बता चुकी हैं 'बॉलीवुड का डॉन'
This Ullu App actress gives bold scenes
This Ullu App actress gives bold scenes : मुंबई। Ullu एप की सीरीज चरमसुख सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है। इस सीरीज के कई पार्ट हैं और सभी में एक्ट्रेसेस के बोल्ड सीन्स देखे जा सकते हैं। इसी में एक पार्ट चरमसुख- हमसे ना हो पाएगा की एक्ट्रेस हैं लुवीना लोध, जो अपने बोल्ड अंदाज और विवादों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। खुद को महेश भट्ट की रिश्तेदार बताने वाली लुवीना लोध ने फिल्म निर्देशक को लेकर कई सनसनी खेज खुलासे किए थे। लुवीना लोध ने अपने वीडियो में महेश भट्ट को बॉलीवुड का डॉन बताया था।
लुवीना लोध ULLU की फेमस सीरीज चरमसुख ‘हमसे ना हो पायेगा’ में नजर आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। लुवीना लोध खुद को महेश भट्ट का रिश्तेदार बताया था। एक वीडियो में लुवीना लोध ने इस बात का जिक्र किया है कि उनकी शादी महेश भट्ट के भांजे से हुई थी और उन्होंने उस दौरान उनके खिलाफ तलाक का केस फाइल किया था।
This Ullu App actress gives bold scenes : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद महेश भट्ट का नाम विवादों में रहा। तब लुवीना लोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने खुद को महेश भट्ट का रिश्तेदार बताया था। उनका कहना था कि महेश भट्ट और उनके परिवार ने मिलकर ना सिर्फ उनकी बल्कि कई लोगों की जिंदगियों को बर्बाद किया है।
Read more: राखी सावंत ने एक बार फिर इस इस एक्ट्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
लुवीना लोध ने दो मिनट की एक क्लिप शेयर किया था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड निर्देशक महेश भट्ट पर उन्हें और उनके परिवार को धमकी देने का आरोप लगाया था। भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल की पत्नी लुवीना ने खुलासा किया था कि उसने तलाक के लिए अर्जी दी है क्योंकि उनका पति कथित तौर पर ड्रग्स और लड़कियों की सप्लाई करता है।

Facebook



