Model San Rechal Commit Suicide: मशहूर मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

Model San Rechal Commit Suicide: पुडुचेरी की फेमस मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

Model San Rechal Commit Suicide: मशहूर मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

Model San Rechal Commit Suicide/ Image Credit: San Rechal Instagram

Modified Date: July 14, 2025 / 12:20 pm IST
Published Date: July 14, 2025 11:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • फेमस मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है।
  • सैन के शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
  • सैन पुडुचेरी के करमनी कुप्पम में रहती थीं।

पुडुचेरी: Model San Rechal Commit Suicide:  मनोरंजन जगत से एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पुडुचेरी की फेमस मॉडल सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली है। सैन की मौत की खबर सामने आते ही उनके परिजनों और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि, सैन ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में तहसीलदार ने जांच के आदेश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि, सैन रचेल ने की शादी पिछले साल हुई थी। सैन के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि, उनकी मौत के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा कि, सैन रेचल ने अपने काम के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने गहने गिरवी रखे थे। पुलिस ने भारी कर्ज के चलते सैन द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें: DY CM Arun Sao News: ‘शासन के निर्देशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई’, लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा में डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी चेतावनी 

 ⁠

मॉडलिंग की दुनिया में बनाई अलग पहचान

Model San Rechal Commit Suicide:  आपको बता दें कि, सैन रेचल उर्फ शंकर प्रिया ने रंग की परवाह किए बिना अपनी प्रतिभा के दम पर मॉडलिंग जगत में अपनी पहचान बनाई थी। सैन पुडुचेरी के करमनी कुप्पम में रहती थीं। जानकारी सामने आई है कि, वो किडनी की समस्या से ग्रसित थी और JIPMER अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सैन ने भारी मात्रा में ब्लड प्रेशर की दवाई खाई, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Raigarh Shyam Mandir News: रायगढ़ के श्याम मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात.. 10 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण और नकदी ले भागे शातिर, तलाश शुरू

सैन रेचल जीत चुकी थीं कई अवॉर्ड

Model San Rechal Commit Suicide:  पुडुचेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है। सैन रेचल ने 020-2021 में मिस पांडिचेरी, 2019 में मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु और उसी वर्ष मिस बेस्ट एटीट्यूड सहित कई खिताब जीता था। इतना ही नहीं सैन ने ब्लैक ब्यूटी श्रेणी में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.