Nude होकर होटल में दौड़ लगाना पड़ा भारी, गिरफ्तार हुई ये मशहूर सोशल मीडिया स्टार, देखें वीडियो
Famous model Nikita Dragun in the hotel by going nude Nude होकर होटल में दौड़ लगाना पड़ा भारी, गिरफ्तार हुई ये मशहूर सोशल मीडिया स्टार
Famous model Nikita Dragun
Famous model Nikita Dragun: इंटरनेट पर आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सोशल मीडिया स्टार को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया है। दुनिया भर में अपने लुक्स के लिए मशहूर मॉडल निकिता ड्रैगुन पर पब्लिक प्लेस में अश्लील का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वो एक होटल के कमरे में रुकी थीं और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि कई लोगों को ये बेहद आपत्तिजनक लगा। इसके बाद उन्हें एक गार्ड ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद निकिता ने भी पुलिस पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।
Read more: बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही एक और स्टारकिड, देखकर फैंस हुए हैरान, बोले- यार ये कितनी…
Nikita Dragun हुईं गिरफ्तार
निकिता सोशल मीडिया पर टांसजेंडर इन्फ्लूएंसर के तौर पर मशहूर हैं। वो अपने अकाउंट पर आए दिन हॉट फोटोशूट और वीडियोज शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। बीते दिनों उनका बिकिनी शूट खूब वायरल हुआ था। वहीं, अब वो अपनी बोल्डनेस की वजह से मुसीबत में फंस गई हैं। निकिता पर पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप है।
View this post on Instagram
Read more: Luviena Lodh: लुविना लोध वेब सीरीज में देती हैं जमकर बोल्ड सीन
Nude होकर घूमने का आरोप
Famous model Nikita Dragun: निकिता फ्लोरिडा के एक होटल में ठहरी थीं। वहीं, सोमवार को उन्हें इस होटल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को होटल स्टाफ ने बताया कि वो न्यूड होकर होटल के पूल एरिया में दौड़ रही थीं और परेशानियां खड़ी कर रही थीं। इस मामले में फ्लोरिडा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निकिता को पुलिस ने कमरे मे बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चलाते हुए पकड़ा था। पुलिस जब उनसे पूछताछ कर रही थी तब निकिता ने अचानक एक पानी की बोतल खोलकर सिक्योरिटी गार्ड और ऑफिसर के ऊपर फेंक दी।

Facebook



