Kylie Page died: इस मशहूर एडल्ट ऐक्ट्रेस की महज 28 साल की उम्र में मौत.. प्रशंसको में छाई मायूसी, हर कोई कर रहा याद..

उन्होंने लिखा, 'काइली पेज के निधन के बारे में जानकर ब्रेज़र्स टीम को गहरा दुख हुआ है। काइली को उनकी हंसी, दयालुता और जहां भी वे गईं, वहां रोशनी फैलाने के लिए याद किया जाएगा।'

Kylie Page died: इस मशहूर एडल्ट ऐक्ट्रेस की महज 28 साल की उम्र में मौत.. प्रशंसको में छाई मायूसी, हर कोई कर रहा याद..

Kylie Page Adult Film Star Dies At 28 || Image- Peakpx file

Modified Date: July 1, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: July 1, 2025 12:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • काइली पेज का आकस्मिक निधन – फैंस सदमे में
  • ब्रेज़र्स और इंडस्ट्री ने दी भावुक श्रद्धांजलि
  • मौत की जांच जारी – कारण का अब तक खुलासा नहीं

न्यूयार्क: Kylie Page Adult Film Star Dies At 28: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली, जानी-मानी ऐक्ट्रेस काइली पेज का महज 28 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपनी फेवरेट ऐक्ट्रेस के आकस्मिक निधन से उनके फैंस में मायूसी छा गई है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है, उन्हें याद कर रहे है।

Read More: Hera Pheri 3: लौट आए बाबू भैया.. ‘हेरा फेरी 3’ में तगड़ा लगाएगी तिकड़ी, परेश रावल ने वापसी को लेकर दी बड़ी खुशखबरी

मौत का कारण अस्पष्ट

गौरतलब है कि, एवीएन ने लॉस एंजिल्‍स काउंटी मेडिकल एक्जामिनर के ज़रिए पोर्न स्टार की मौत की पुष्टि की थी। हालांकि उनकी मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। इसकी जाँच की जा रही है। ब्रेज़र्स ने एक्स पर एक पोस्ट में पेज को श्रद्धांजलि दी।

 ⁠

Read Also: Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती की जान बचाने अनुपमा करेगी ये काम, प्रार्थना पर लगेगा गंदा इल्जाम

Kylie Page Adult Film Star Dies At 28: उन्होंने लिखा, ‘काइली पेज के निधन के बारे में जानकर ब्रेज़र्स टीम को गहरा दुख हुआ है। काइली को उनकी हंसी, दयालुता और जहां भी वे गईं, वहां रोशनी फैलाने के लिए याद किया जाएगा। हम इस कठिन समय में काइली के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown