Sunny Leone New Look: अब इस अंदाज में स्पॉट हुईं सनी लियोनी, कैमरा के सामने ऐसे रिएक्शन देख दिल हार बैठे फैंस
Sunny Leone was spotted at the airport: यूं तो सनी लियोनी भी अपने लुक के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस काफी कैजुअल लुक में ही दिखाई दीं। तस्वीरों में सनी लियोनी के चेहरे पर एक्साइटमें साफ दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस पिंक टॉप और ग्रीन ट्राउजर्स में एकदम नॉर्मल और बिना बने ठने दिखाई दीं।
Sunny Leone New Look: Now Sunny Leone was spotted in this style, fans lost their hearts after seeing such reaction in front of the camera
मुंबई। Sunny Leone was spotted at the airport: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी आए दिन स्पॉट होती रहती हैं। अब एक बार फिर से उन्हें पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस दौरान सनी लियोनी का लुक भी काफी चर्चएं बटोर रहा है.
कैजुअल लुक में दिखीं सनी
Sunny Leone was spotted at the airport: एक्ट्रेस सनी लियोनी का फैशन स्टेटमेंट गजब ही है, उनके फैंस उन्हे हर लुक में पसंद करते हैं। यूं तो सनी लियोनी भी अपने लुक के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस काफी कैजुअल लुक में ही दिखाई दीं। तस्वीरों में सनी लियोनी के चेहरे पर एक्साइटमें साफ दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस पिंक टॉप और ग्रीन ट्राउजर्स में एकदम नॉर्मल और बिना बने ठने दिखाई दीं।
सनग्लासेज और बैग से लुक को किया पूरा
Sunny Leone was spotted at the airport: सनी लियोनी ने अपने इस लुक को खुले बालों और सनग्लासेज के साथ पूरा किया। इसके साथ ही बड़ा सा बैग भी उनके इस सिंपल लुक को खास बना रहा था। लंबे वक्त बाद सनी को फैमिली के साथ नहीं बल्कि अकेले ट्रैवल करते देखा गया है। इससे ये बात तो साफ है कि एक्ट्रेस काम के चलते ट्रैवल कर रही हैं, और जल्द ही दर्शकों के लिए स्पेशल सरप्राइज़ लेकर हाजिर होने वाली हैं।

Facebook



