फरदीन खान लेने जा रहे अपनी पत्नी से तलाक, सालभर से रह रहे हैं अलग…

फरदीन खान लेने जा रहे अपनी पत्नी से तलाक : Fardeen Khan is going to take divorce from his wife, living separately for a year

फरदीन खान लेने जा रहे अपनी पत्नी से तलाक, सालभर से रह रहे हैं अलग…
Modified Date: July 30, 2023 / 06:46 pm IST
Published Date: July 30, 2023 6:46 pm IST

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। फरदीन अपनी पत्नी नताशा से तलाक लेने जा रहे है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है। दोनों कपल अपनी मर्जी से एक दूसरे से तलाक लेना चाह रहे है। फरदीन खान ने साल 2005 में नताशा माधवानी से शादी रचाई थी। नताशा और फरदीन बॉलीवुड के काफी चर्चित कपल रहे है। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है।

यह भी पढ़े : मॉर्केट में धमाल मचाने आ रहा Honor का ये धमाकेदार फोन, इस रेंच में फईचर्स जान उड़ जाएंगे होश, देखें डिटेल 

दोनों ने साल 2005 में धूम धाम से शादी रचाई थी। दोनों के दो बच्चे भी है। फरदीन और नताशा दोनों पब्लिक में बहुत कम साथ नजर आते हैं। फरदीन खान, दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। उन्होंने साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें ‘जंगल’, ‘हे बेबी’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। वहीं नताशा माधवनी हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी है।

 ⁠

यह भी पढ़े : मात्र 500 फॉलोअर्स से कमा सकते है पैसे, Twitter X से होगी बंपर कमाई, ये है मॉनेटाइजेशन की शर्त 


लेखक के बारे में