मॉर्केट में धमाल मचाने आ रहा Honor का ये धमाकेदार फोन, इस रेंच में फईचर्स जान उड़ जाएंगे होश, देखें डिटेल

Honor 90 full specification ऑनर 90 जल्द लेगा भारत में एंट्री, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक, यहाँ जानें डीटेल

  •  
  • Publish Date - July 30, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - July 30, 2023 / 06:06 PM IST

Honor 90 full specification: भारतीय बाजार में एक बार फिर चाइनीज ब्रांड ऑनर की एंट्री हो चुकी है। कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Honor 90 है। काफी दिनों से डिवाइस सुर्खियों में है। ऑनर को पसंद करने वाले ग्राहकों को फोन का इंतजार भी है। आधिकारिक घोषणा से पहले ऑनर 90 से फीचर्स, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा हो चुका है।

Honor 90 full specification: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन इस साल सितंबर में देश में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अब तक कोई फिक्स्ड डेट सामने नहीं आई है। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। हाल ही में आई IANS के रिपोर्ट के मुताबिक Honor 90 की कीमत 45, 000 रुपये होगी। इसका सिंगल स्टोरेज वर्ज़न उपलब्ध हो सकता है। चीन में हैंडसेट के तीन स्टोरेज लॉन्च किए गए थे, जिसमें 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+256जीबी और 16जीबी+512जीबी शामिल हैं।

Honor 90 full specification: लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। ऑनर 90 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा भी शामिल है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 13 Magic OS 7.1 पर आधारित होगा। इसके अलावा 5,000mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग मिल सपोर्ट मिल सकता है।

Honor 90 full specification: ग्लोबल मार्केट में ऑनर 90 से तीन कलर ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं। इस लिस्ट में Peacock Blue, डायमंड सिल्वर, Emerald Green और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं। संभावनाएं हैं कि इंडियन मार्केट में कंपनी का कमबैक कई बदलाव ला सकती है।

ये भी पढ़ें- मात्र 500 फॉलोअलर्स से कमा सकते है पैसे, Twitter X से होगी बंपर कमाई, ये है मॉनेटाइजेशन की शर्त

ये भी पढ़ें- अगले 24 घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें