12th Fail in Oscar Race: फिल्म ’12वीं फेल’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल, विक्रांत मैसी ने दी जानकारी
Film '12th Fail' included in Oscar race: '12वीं फेल' में विक्रांत के काम ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया और कहानी ने लोगों को खूब भावुक किया, ये फिल्म इस साल की बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है और अब खबर ये है कि इसका सफर और भी सुखद होने वाला है।
12th Fail tops IMDB rating list
’12th Fail’ in Oscar race: नई दिल्ली। एक महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ’12वीं फेल’ ने जनता को खूब इम्प्रेस किया है। ये फिल्म बिना किसी खास प्रमोशन और चर्चा के थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अपने करियर में कई आइकॉनिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ छोटे बजट में बनी फिल्म है। इतना ही नहीं ये फिल्म रिलीज भी बहुत कम ही स्क्रीन्स पर हुई है, लेकिन क्रिटिक्स से मिली बेहतर तारीफ और जनता के प्यार से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया। ’12वीं फेल’ में विक्रांत के काम ने जनता को बहुत इम्प्रेस किया और कहानी ने लोगों को खूब भावुक किया, ये फिल्म इस साल की बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है और अब खबर ये है कि इसका सफर और भी सुखद होने वाला है।
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ’12वीं फेल’
एक कार्यक्रम में पहुंचे एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया है कि ’12वीं फेल’ अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है, विक्रांत ने बैकस्टेज बातचीत में बताया कि उनकी इस दमदार फिल्म को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के जरिए ऑस्कर के लिए सबमिट किया गया है। विक्रांत के अनुसार उन्हे और पूरी टीम को ये तो भरोसा था कि फिल्म जनता को पसंद आएगी, मगर ये इतनी पसंद की जाएगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।
’12वीं फेल’ में आईपीएस की सच्ची कहानी
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को रिलीज हुई ’12वीं फेल’, अनुराग पाठक के, इसी टाइटल वाले उपन्यास पर बेस्ड है, रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की इस कहानी को लोगों ने नॉवेल के रूप में भी खूब सराहा हे। फिल्म में ये कहानी देखकर जनता बहुत इम्प्रेस हुई और फिल्म को बड़ी संख्या में ऑडियंस मिली। इस रविवार तक थिएटर्स में 31 दिन बिता चुकी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर ’12वीं फेल’, अबतक 45 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

Facebook



