फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की मां का निधन, 74 की उम्र में यश चोपड़ा की पत्नी ने ली अंतिम सांस

फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की मां का निधन, 74 की उम्र में यश चोपड़ा की पत्नी ने ली अंतिम सांस : director Yash Chopra's wife passed away,

फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की मां का निधन, 74 की उम्र में यश चोपड़ा की पत्नी ने ली अंतिम सांस
Modified Date: April 20, 2023 / 12:26 pm IST
Published Date: April 20, 2023 11:40 am IST

मुंबई । फिल्म जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। इंडियन सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार स्वर्गीय यश चोपड़ा के पत्नी पामेला का निधन हो गया है। पामेला चोपड़ा आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां है। पामेला यश चोपड़ा कि पत्नी होने के अलावा एक प्रतिभाशाली गायिका भी थी। पामेला चोपड़ा ने ‘कभी कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘डर’, ‘सिलसिला’, ‘काला पत्थर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए।

यह भी पढ़े :  भाजपा ने एक और वरिष्ठ नेता के बेटे को दिया झटका, नहीं दिया विधानसभा चुनाव में टिकट, लग सकता है बड़ा झटका

पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा से 1970 में शादी की थी। उनकी यह अरेंज मैरिज थी, जिसमें फिल्ममेकर रमेश शर्मा का अहम रोल रहा था। यश चोपड़ा से शादी के बाद पामेला बेटे आदित्य चोपड़ा और उदय की मां बनीं। शादी के बाद पामेला पूरी तरह से बच्चों की परवरिश और घर में रम गईं।

 ⁠

यह भी पढ़े :  राजधानी में भगदड़ मचने से 78 लोगों की मौत, रमजान के दौरान हुआ बड़ा हादसा


लेखक के बारे में