भाजपा ने एक और वरिष्ठ नेता के बेटे को दिया झटका, नहीं दिया विधानसभा चुनाव में टिकट, लग सकता है बड़ा झटका

भाजपा ने एक और वरिष्ठ नेता के बेटे को दिया झटका, नहीं दिया विधानसभा चुनाव में टिकट, लग सकता है बड़ा झटका! BJP cuts Eshwarappa's son ticket

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 12:08 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 12:15 PM IST

बेंगलुरु: BJP cuts Eshwarappa’s son ticket  कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से महज एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अपनी चौथी और अंतिम सूची जारी कर शिमोगा और मानवी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने शिमोगा से चन्नाबसप्पा को टिकट दिया है। पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता के. एस. ईश्वरप्पा के परिवार से किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया।

Read More: School Timing Changed: राजधानी समेत इन जिलों में बदला गया स्कूलों का समय, इस वजह से DM ने जारी किया आदेश

BJP cuts Eshwarappa’s son ticket  गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से हाल में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व को अवगत कराया था और शिमोगा सीट से उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया था। बताया जा रहा है कि शिमोगा सीट से पांच बार विधायक निर्वाचित हुए ईश्वरप्पा ने पार्टी से अपने बेटे के. ई. कांतेश के लिए टिकट की मांग की थी।

Read More: नीति आयोग से प्रोजेक्ट पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बनी RDVV, मिला ढाई करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, अब छात्र-छात्राएं कर सकेंगे अपने स्टार्टअप प्रोडक्ट को लॉन्च

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) अयानूर मंजूनाथ पहले इस सीट से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन उन्होंने आज पार्टी छोड़कर जद(एस) का दामन थाम लिया। अब वह शिमोगा सीट पर जद(एस) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित मानवी सीट से भाजपा ने बी. वी. नायक को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Read More: 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

भाजपा ने चौथी सूची घोषित करने के साथ राज्य की सभी 224 सीट के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। मतदान 10 मई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी।

Read More: Sahara India Refund : सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी! पहले फेज में इतने जमाकर्ताओं को वापस मिलेगा पैसा, तैयार कर लें अपने सभी दस्तावेज