Baloda Bazar News/ Image Credit : IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Firing at Punjabi Singer House: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर से डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है। इस मामले में एक वायरल पोस्ट सामने आई है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला और गैंगस्टर जग्गू भगवापुरिया का नाम लिखा गया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही पंजाबी कलाकार लगातार गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं।
Firing at Punjabi Singer House: आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है की जब पंजाबी सिंगर्स को टारगेट कर हमला किया गया हो। सितंबर 2023 में, गायक एपी ढिल्लों के वैंकूवर स्थित घर के बाहर भी फायरिंग हुई थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोडारा ने ली थी। नवंबर 2023 में, गायक गिप्पी ग्रेवाल के वैंकूवर स्थित घर पर भी फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी. लगातार हो रही इन घटनाओं ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में डर का माहौल बना दिया है।
Follow us on your favorite platform: