Flop Artists Of Bollywood: बॉलीवुड के इन कलाकारों ने फिल्म मेकर्स को कर दिया बर्बाद.. पैसा लगाकर हुए कंगाल

Flop Artists Of Bollywood: बॉलीवुड के इन कलाकारों ने फिल्म मेकर्स को कर दिया बर्बाद.. पैसा लगाकर हुए कंगाल
Modified Date: September 7, 2023 / 07:22 pm IST
Published Date: September 7, 2023 7:22 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड में अन्य नाम जमाने के लिए हजारों लोग आते हैं, ऐसे में कुछ ही लोग होते हैं, जो की इस इंडस्ट्री में अपना कदम जमा पाते हैं, (Flop Actor and Actresses Of Bollywood) और इन कुछ लोगों में से ही एक या दो होते हैं जो की अपने नाम और काम को बरकरार रख पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो की इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाने के बाद भी अपने काम को बरकरार नहीं रख पाए हैं।

1. विवेक ओबरॉय

Vivek Oberoi turns 47: Saathiya to Vivegam, actor's most popular roles

90 के दशक में विवेक ओबेरॉय का करिअर काफी ऊंचाइयों पर था। लेकिन बाद में विवेक ओबेरॉय को एक के बाद एक लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब आलम कुछ इस तरह हैं की विवेक ओबेरॉय को फिल्में भी मुश्किल से ही मिल रही है।

 ⁠

2. मल्लिका शेरावत

Mallika Sherawat: I Was Thrown Out Of Films As I Refused To Get Intimate  With Co-stars Off Screen | India.com

एक समय में बॉलीवुड की आइटम क्वीन मल्लिका शेरावत चारों तरफ फेमस थी, लेकिन अब मल्लिका भी इंडस्ट्री से बाहर ही नजर आती हैं। उन्होंने कई कोशिशे की लेकिन फिर से इंडस्ट्री में आप पैर नहीं जमा पाई।

3. कंगना रनौत

ഞങ്ങൾ ഭാരതീയരാണ് ഇന്ത്യക്കാരല്ല' എന്ന് ഞാന്‍ വർഷങ്ങൾക്ക് മുമ്പ്  പ്രവചിച്ചിരുന്നു: കങ്കണ

कंगना रनौत का नाम भला बॉलीवुड में कौन नहीं जानता, लेकिन इंडस्ट्री से कंगना रनौत को अब काम कमतर ही मिल रहे हैं। हालांकि कंगना कौनटरोवर्सी के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बने रहती है। लेकिन कंगना की लगातार फिल्में फ्लॉप ही जा रही हैं। इसी बीच कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी आने वाली हैं।

Sanatana Remarks Row Update : DMK सांसद के बयान पर मचा बवाल…! संघ प्रमुख ने साधा निशाना, समर्थन में उतरे ये सपा सांसद 

4. इमरान हाशमी

Emraan Hashmi Family: इमरान हाशमी के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे  में सबकुछ

बॉलीवुड के बेस्ट किसर माने जाने वाले इमरान हाशमी इन दिनों बॉलीवुड में अपना चार्म बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। इमरान हाशमी के हाथ में इन दिनों कई फिल्में हैं, लेकिन हाल की कई फिल्में फ्लॉप जा चुकी है।

5. जान्हवी कपूर

Janhvi Kapoor: 'It Really Hurts'

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाड़ली जाह्नवी कपूर का भी बॉलीवुड में कुछ खास नाम नहीं कमा पाई हैं। कई सालों से इंडस्ट्री में काम करने के बाद भी जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री में सक्सेस हासिल नहीं कर पाई हैं। जाह्नवी ने अब तक अपने करिअर में हिट फिल्मों से ज्यादा फ्लॉप फिल्में ही की हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/77gjGHU8LnpfSe5G8

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
https://forms.gle/2PBKDRUF42ZzX8ve8

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown