विदेशी महिला ने इस अंदाज में गाया हनुमान चालीसा, देखते रह गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Foreign woman sang Hanuman Chalisa in this style, people were left

विदेशी महिला ने इस अंदाज में गाया हनुमान चालीसा, देखते रह गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Modified Date: December 4, 2022 / 05:45 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:45 am IST

शोसल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियों खासा वायरल हो रहा है। जिसमें एक विदेशी महिला हांथो में गिटार लिए  हनुमान चालीसा गा रही हैं। इस  वीडियो की वजह से भारत में ही नहीं भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय संस्कृति की जमकर सराहना की जा रही है। इस वीडियो से मालूम होता है कि महिला हिंदी सीख रही हैं । साथ ही साथ वो भारतीय संस्कृति की कुछ कमाल की बातों को जान रही हैं। जिससे देखने के बाद यकिनन किसी का भी दिन बन जाए।हनुमान चालीसा तो सभी ने सुनी ही होगी, कभी मंदिर में तो कभी किसी मूवी में,कभी-कभी आप खुद ही गुनगुना लेते होंगे, लेकिन जब यही हम किसी विदेशी के मुंह से सुनते हैं तो हमें हमें भारतीय होने पर काफी ज्यादा गर्व होता है।

Read More: Discount offers on Cars: दिवाली में इन Cars पर मिल रही है जबरदस्त डिस्काउंट, जल्द करें बुकिंग, यहां देखें डिटेल्स

पहले देखें वीडियों

 ⁠

 

वीडियो देखने पर हमे मालूम होता है कि महिला का एक ग्रुप है जिसके साथ वो हनुमान चालीसा को संगीत मय तरीके गा रही है।


लेखक के बारे में