Gadar 2 Box Office Collection : ‘गदर-2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार…बनाया ये नया रिकॉर्ड
Gadar 2 Box Office Collection Rs 300 crore : फिल्म 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है।
Special screening of 'Gadar 2' to be held at Parliament
Gadar 2 Box Office Collection Rs 300 crore : मुंबई। सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म सनी देओल की 2001 में आई हिट फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है। सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह का अपना यादगार किरदार निभाया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Gadar 2 Box Office Collection Rs 300 crore : फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि गदर-2 ‘किसी भी हिंदी फिल्म के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई’ खासकर पंजाब जैसे इलाकों में। उन्होंने लिखा, ‘फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे कुल आकंड़ा 303.13 करोड़ रुपये पहुंच गया।’ जी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमीषा पटेल फिर से सकीना के किरदार में हैं और उत्कर्ष शर्मा ने चरणजीत सिंह का किरदार निभाया है।
300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्में
हिंदी में रिलीज फिल्मों में 300 करोड़ रुपये की कमाई तक पहुंचने वाली फिल्मों में ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ दोनों को 11-11 दिन लगे थे। आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को 300 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे, जबकि 16-16 दिन में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों में ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के नाम शामिल हैं।

Facebook



