Tony Mirchandani passed away: ‘ग़दर’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक मशहूर एक्टर का निधन.. इंडस्ट्री में शोक की लहर
Gadar fame Tony Mirchandani passed away रिपोर्टस् के मुताबिक टोनी मिरचंदानी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते उनका निधन हो गया है।
Gadar fame Tony Mirchandani passed away
Gadar fame Tony Mirchandani passed away: मुंबई। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ में सपोर्टिंग रोल से पहचान बनाने वाले टोनी मीरचंदानी का निधन हो गया है। टोनी ने इन फिल्मों के साथ ही छोटे परदे के कई फेमस शोज में एक्टिंग की थी। फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया में टोनी काफी मशहूर थे।
Gadar fame Tony Mirchandani passed away: बताते चले कि, टोनी ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है। टोनी ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने में पूरे इमोशन डाल देते थे। रिपोर्टस् के मुताबिक टोनी मिरचंदानी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते उनका निधन हो गया है। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहार दौड़ गई है।

Facebook



