22 साल बाद फिर से बड़े पर्दे में रिलीज हुई गदर, रोंगटे खड़े कर देंगे फिल्म के ये सीन…
22 साल बाद फिर से बड़े पर्दे में रिलीज हुई गदर : Gadar released on the big screen again after 22 years, these scenes of the film will give you
मुंबई । सनी देओल कि सुपरहिट फिल्म गदर को आज फिर से रिलीज किया गया है। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और एक्शन किंग सनी देओल भी मौजूद रहे। गदर को 4k फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। गदर के प्रति फैंस की दीवानगी फिर से देखने को मिल रही है। इस फिल्म के प्रति फैंस का प्यार देखते ही बन रहा है। गदर के गाने आज भी उतने ही पॉपुलर जितने साल 2001 में थे। मेकर्स ने गदर के साथ गदर 2 के टीजर को रिलीज करने की प्लानिंग की है।
यह भी पढ़े : आंदोलन में बैठे पटवारियों ने किया एस्मा का विरोध, सरकारी आदेश की प्रतियां जलाई
जिसके कई सारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने को शाम 6 बजे पहले गदर 2 के टीजर को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया जाएगा। गदर के प्रोड्यूसर्स ने फैसला लिया है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का फिल्म टिकट का दाम किसी भी थिएटर में 150रु से ज्यादा नहीं रखा जाएगा और साथ ही एक टिकट पर एक टिकट मुफ्त दिया जाएगा। इस तरह से एक आदमी सिर्फ 75रु में सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को देख सकता है. सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त मिलेगी।
Double the madness, double the magic! ✨🔥
Gadar: Ek Prem Katha is here with an exciting Buy 1 Get 1 free offer! 💥
Use code – GADAR to grab your tickets now!
🔗- https://t.co/cWU7cDdWR1@ZeeStudios_ @Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma… pic.twitter.com/nGa6dcgY8S— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) June 9, 2023
#Gadar2 teaser 🔥🔥😱😱 no words to explain my emotions 🥹
Mark my words history repeat again Box office pic.twitter.com/gkzJuysGSI— Dushyant sharma official (@dushyant_actor) June 9, 2023

Facebook



