Hindu Mahasabha in support of 'Gandhi Godse Ek Yuddh' demands MP government to make tax free
मुंबई । Gandhi Aur Godse ke Vicharo ka Yudh Shuru राजकुमार संतोषी की नई फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में तबाही मचा दी है। फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। फिल्म में नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के विचारों को प्रमुखता से दिखाया गया है। ट्रेलर में कई ऐसी बातें है जिसने देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।