मुंबई : Gandi Baat Season 7 Trailer: एक बार फिर आपकी रातों की नींद उड़ने वाली है, क्योंकि अल्ट ने अपनी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज गंदी बात के सातवें सीजन का ट्रेलर रिलीज करते हुए प्रीमियर का भी ऐलान कर दिया है। बोल्डनेस और सेंशुअल सीन्स से भरी सीरीज गंदी बात 7 का प्रीमियर ओटीटी ऐप अल्ट पर 25 फरवरी से होगा।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में IPS अफसरों के हुए थोकबंद तबादले, मिली नई कमान, यहां देखें पूरी सूची
Gandi Baat Season 7 Trailer: ट्रेलर में अलग अलग कहानियों को जोड़ा गया है तथा दिखाया गया है कि महिलाएं और पुरुष किस तरह से हवस के पुजारी बन गए हैं। प्रीमियर का ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा है, लंबी होने वाली है आपकी रात।