गिप्पी ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…
गिप्पी ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास : Gippy Grewal's Carry On Jatta 3 created history, the first Punjabi film to do so...
मुंबई । पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने बॉक्स ऑफिस में इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने दुनियाभर से 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ कैरी ऑन जट्टा 3 पहली पंजाबी फिल्म बन गई है। जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को 29 जून को रिलीज किया गया था। फिल्म पहले दिन से ही सिनेमाघरों में धूम मचा रही थी। किसी पंजाबी फिल्म के लिए 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना बहुत बड़ी बात होती है।
यह भी पढ़े : Khandwa News: रेलवे ब्रिज से छलांग लगाने वाली छात्रा का बयान आया सामने, पुलिस को सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती
कैरी ऑन जट्टा 3 फिल्म को Smeep Kang ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जस के रूप में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, कविता कौशिक, जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत घुग्गी, बी.एन. शर्मा, करमजीत अनमोल, नासिर चिन्योति जैसे स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई है। एमी विर्क इस फिल्म में कैमियों रोल करते हुए दिखाई दिए थे। कैरी ऑन जट्टा 3 अभी भी सिनेमाघरों में सफलता पूर्वक चल रही है। इस फिल्म ने पंजाबी सिनेमा में नया बेंचमार्क सेट किया है।
Enormous Achievement for Punjabi Industry as Gippy Grewal’s Carry on Jatta 3 becomes FIRST PUNJABI FILM to Hit 100 CR Club
BLOCKBUSTER @GippyGrewal @bajwasonam @humblemotionpic @CarryOnJattaMov #gippygrewal #carryonjatta3 pic.twitter.com/pbklaeD0cP
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 21, 2023

Facebook



