37 की हुई मिर्जापुर की गोलू गुप्ता, काबिल होने के बावजूद नहीं मिला सही मुकाम, जाने एक्ट्रेस के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
37 की हुई मिर्जापुर की गोलू गुप्ता, काबिल होने के बावजूद नहीं मिला सही मुकाम ; Golu Gupta of Mirzapur turned 37, despite being

मुंबई । ओटीटी ने पूरे देश में अपनी एक खास जगह बना ली हैं। अच्छे कंटेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म में हमें अच्छे स्टार भी दिए हैं। जिनका सीरीज में नाम के बजाय काम बोलता हैं। अली फजल, अमित सियाल, जयदीप अहलावत, रसिका दुग्गल,शारिब हाशमी, दिवेंद्रु शर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे स्टार्स दिए। जिनकी फिल्मों का बजट तो बहुत कम होता है लेकिन उनकी परफॉमेंस 100 – 200 करोड़ की बिग बजट फिल्मों पर भारी पड़ जाता हैं।
Read more : कुल्लू में बाढ़ ने मचाई तबाही, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग लापता…
आज इन्हीं स्टार्स में से एक स्टार का जन्मदिन है। जिन्हें हम श्वेता त्रिपाठी से ज्यादा मिर्जापुर के गोलू गुप्ता के नाम से जानते हैं। वैसे तो श्वेता ने मिर्जापुर से पहले मशान और हरामखोर जैसी क्रिटकली अकलेम्ड फिल्मों में काम किया। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
Read more : महुआ मोइत्रा ने अनफॉलो किया TMC का ट्विटर हैंडल, तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा !
मशान और हरामखोर जैसी फिल्मों से श्वेता को सफलता जरुर मिली लेकिन मिर्जापुर सीरीज के गोलु गुप्ता वाले किरदार ने उन्हें दुनियाभर में फेमस कर दिया। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यों कि मिर्जापुर देशभर में सबसे ज्य़ादा देखने जाने वाले टॉप 5 सीरीज के लिस्ट में शुमार हैं।
मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, दिवेंद्रु शर्मा, अली फजल, विक्रांत मेसी जैसे कलाकारों के बीच श्वेता नेता अपनी ना सिर्फ पहचावन बल्कि अपने एक्टिंग स्कील के सबको इंप्रेस किया। आज गोलू 37 साल की हो चुकी हैं। उनके हाथ में इस समय ढेर ,सारे प्रोजेक्ट हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मिर्जापुर के थर्ड पार्ट में श्वेता त्रिपाठी का किरदार कितना शानदार और प्रभावी होगा।