WAR 2 Trailer: ऋतिक और जूनियर NTR के साथ दिखा कियारा का अलग अंदाज, फिल्म WAR 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

WAR 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म War 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। War 2 का ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकेंड का है

WAR 2 Trailer: ऋतिक और जूनियर NTR के साथ दिखा कियारा का अलग अंदाज, फिल्म WAR 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

WAR 2 Trailer/ Image Credit: Hrithik Roshan-Jr NTR Instagram

Modified Date: July 25, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: July 25, 2025 12:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऋतिक रोशन फिल्म War 2 का ट्रेलर रिलीज।
  • War 2 का ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकेंड का है
  • फिल्म में ऋतिक के साथ नजर आएंगे Jr NTR और कियारा।

नई दिल्ली: WAR 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म War 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। War 2 का ट्रेलर 2 मिनट 35 सेकेंड का है और इसमें एक्शन-पैक विज़ुअल्स, रोमांच, भावनात्मक टोन और रोमांस भरा हुआ है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन अपने किरदार कबीर के ज़रिए कहते हैं कि उन्होंने सब कुछ त्याग दिया—अपने नाम, अपनी पहचान—even to become a shadow। वहीं जूनियर एनटीआर अपने किरदार के ज़रिए कहते हैं कि वो कुछ ऐसा बनने वाले हैं, जो किसी ने नहीं किया—दोनों डायलॉग्स हैं, “India First।”

यह भी पढ़ें: Karnataka Cabinet proposal approved: बाल-विवाह ही नहीं, अब 18 से कम उम्र में सगाई करना भी कानूनन अपराध.. मंत्रिमंडल ने विधेयक को दी मंजूरी..

एक्शन करते नजर आई कियारा

WAR 2 Trailer:  ट्रेलर में सबसे ख़ास बात यह रही की अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इसमें एक्शन सीन करती हुई नजर आई। फिल्म के निर्देश अयान मुखर्जी है और निर्माता आदित्य चोपड़ा है। फिल्म YRF Spy Universe की अगली कड़ी बनकर उभरी है और 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Janjgir-Champa Crime News: सड़क किनारे मिली पूर्व सरपंच के बेटे की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका 

ट्रेलर में नजर आई गहरी देशभक्ति

WAR 2 Trailer: War 2 के इस दमदार ट्रेलर की सबसे खास बात ये है कि, इसमें सिर्फ एक्शन नहीं दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में गहरी देशभक्ति की भावना और मानसिक द्वंद्व भी दिखाया गया है। ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते’ जैसे संवाद ट्रेलर को एक फिलॉसॉफिकल टच देते हैं। ऋतिक और एनटीआर के बीच टकराव, देशभक्ति का जज्बा और कियारा की दमदार मौजूदगी War 2 को साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने का दावा दिलाती है। हालांकि वीएफक्स थोडेर कमजोर दिखे हैं उसपर और काम होता तो फिल्म ज्यादा इम्पैक्ट छोड़ती।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.