बॉलीवुड में धूम मचाएंगे साउथ के हीरो, कल देंगे ‘द केरल स्टोरी’ को टक्कर…
बॉलीवुड में धूम मचाएंगे साउथ के हीरो, कल देंगे 'द केरल स्टोरी' को टक्कर : Hero of South will make a splash in Bollywood
मुंबई । Bellamkonda Sai Sreenivas इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छत्रपति को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का प्रचार प्रसार जमकर हो रहा है। फिल्म के गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे है। वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच ठीक ठाक बज बना हुआ है। Bellamkonda Sai Sreenivas कि पहली हिंदी फिल्म छत्रपति 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े : 8 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ ये शानदार स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
छत्रपति साल 2005 में आई बाहुबली प्रभास की फिल्म छत्रपति का आधिकारिक रीमेक है। ओरिजनिल वाली फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में श्रिया शऱण औऱ प्रभास लीड रोल में दिखे थे। वहीं इस फिल्म में Bellamkonda Sai Sreenivas और नुसरत भरुचा कि जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस भाग्य़श्री भी दिखाई देने वाली है।
यह भी पढ़े : HUT के संदिग्ध आतंकियों को भोपाल कोर्ट में किया गया पेश, ATS और NIA ने 16 लोगों को किया था गिरफ्तार

Facebook



