HUT के संदिग्ध आतंकियों को भोपाल कोर्ट में किया गया पेश, ATS और NIA ने 16 लोगों को किया था गिरफ्तार

Suspected terrorists of HUT : MP ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए HUT के संदिग्ध आतंकियों को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 11, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 11, 2023 / 04:13 PM IST

Suspected terrorists of HUT

भोपाल : Suspected terrorists of HUT : MP ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए HUT के संदिग्ध आतंकियों को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया है। MP ATS ने भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : 6वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म, दरिंदे ने 10 रुपए का लालच देकर बुलाया अपने पास, फिर मिटाई हवस 

Suspected terrorists of HUT :  मिली जानकारी के अनुसार, MP ATS और NIA ने भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद 16 लोगों को गिफ्तार किया था। ATS की टीम 5 लोगों को तेलंगाना के हैदराबाद से भोपाल लेकर आई है। इसके बाद HUT के संदिग्ध आतंकीयों को कोर्ट में पेश किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें