Hina Khan ने ब्लैक ड्रेस में कराया स्टाइलिश फोटोशूट, बिंदास अवतार ने चुराया फैन्स का दिल देखें Latest Photos
Hina Khan did a stylish photoshoot in a black dress, the cool avatar stole the hearts of fans
- Hina Khan TV Actress टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने संस्कारी बहू की इमेज को तोड़ते हुए न केवल अपने लुक्स में जबरदस्त ट्रांसफॉर्म किया है। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan Actress हिना खान की तस्वीरों की बात करे तो वह कभी ओवर द टॉप भी नहीं होती हैं। यही एक वजह भी है कि स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में इस हसीना का जिक्र जरूर किया जाता है। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan Bold Look हिना खान को अपनाना कुछ लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल है। लेकिन इसके बाद भी वह जब भी बोल्ड कट क्लोद्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, तो लोगों के लिए उनकी तारीफ करना लाजमी सा हो जाता है। अदाकारा का बिल्कुल ऐसा ही एक लुक फिर सामने आया है। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan Hot हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लेदर से बना टू पीस सेपरेट्स सेट्स पहने दिख रही हैं। अदाकारा के इस सेट में स्किनीफिट शर्ट थी, जिसके साथ उन्होंने पेंसिल स्कर्ट मैच की थी। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan Images हिना खान की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने अपने लिए ब्लैक शर्ट चुनी थी, उसमें बस्ट एरिया पर ड्रॉस्ट्रिंग पैटर्न बनाया गया था, जिसके साथ नेकलाइन को कॉलर शेप के साथ वी लुक में रखा था। वहीं ऑउटफिट में सामने की तरफ बटन्स बने थे, जिसके साथ स्लीव्स को फुल लेंथ में रखा था। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan Bold Dress बात करें शर्ट के साथ पहनी गई स्कर्ट की, तो फैशन ट्रेंड्स के मुताबिक साल 2021 में फॉ लेदर पैंट्स एंड स्कर्ट् का फैशन छाया हुआ है। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan Latest Photo हिना ने इस बार फॉलो किया है। उन्होंने हाई राइज वेस्टलाइन की पेंसिल स्कर्ट पहनी थी। इसमें वेस्ट पोर्शन पर इलास्टिक लगी थी, जो अदाकारा की स्लिम वेस्टलाइन को हाइलाइट करती दिखी। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina Khan outfit अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हिना खान ने बालों को साइड पार्टिशन के साथ स्टाइल करते हुए खुला छोड़ा था, जिसके साथ उन्होंने मेकअप न्यूड टोन एंड ग्लॉसी रखा था। वहीं गले में उन्होंने लेयर्ड चेन डाली थी, जिसके साथ मैचिंग के इयरिंग्स पहने थे। (फोटो साभार : Instagram @realhinakhan)

Facebook










