Hina Khan Photoshoot: हिना खान की आलमारी से लटके हुए तस्वीरें वायरल, ग्रीन एंड येलो प्रिंटेड कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए बेहद सिज़लिंग पोज़
Hina Khan Photoshoot Hanging pictures from Hina Khan's cupboard go viral
- Hina khan हिना खान (Hina khan) का पूरा परिवार इन दिनों कोरोना (corona) से जूझ रहा है। एक्ट्रेस अपने परिवार को अकेले संभाल रही हैं और 24 घंटे मास्क में रहती हैं। उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina khan Hot Photos बता दे की अदाकारा इस मुश्किल वक्त में भी अपने फैंस से रूबरू होना नहीं भूलती हैं,वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina khan Blod Photoshoot हिना ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बेहद सेक्सी ड्रेस पहनी हैं, लेकिन जो पोज उन्होंने दिया उसे देखकर फैंस उन्हें गिरगिट बोल रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina khan Instagram इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिश आउटफिट में तस्वीरें साझा करते हुए, हिना खान ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “पागल के साथ व्यवहार करते समय, समझदार होने का नाटक करना सबसे अच्छा तरीका है। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina khan Viral Photos हिना खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं, जिनमें वो अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, अब आप हिना खान का ये फोटोशूट ही देख लीजिए , इन फोटोस में कभी हिना अलमारी में लटके हुए पोज दे रहीं हैं तो कभी अलमारी से चिपके हुए पोज देती नज़र आ रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina khan Outfit लेकिन इस फैशन ग्लैमर की रेस में भागते-भागते हिना को कई तरह के फोटोशूट करवाने पड़ते हैं, जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)
- Hina khan Images हिना खान का स्मोकी मेकअप और हाई पोनीटेल फैन्स को काफी पसंद आई। (फोटो आभार : Instagram @realhinakhan)

Facebook









