Munjya Box Office Collection
मुंबई : Munjya Box Office Collection : हॉरर कॉमेडी फिल्म “मुंज्या” ने वीकेंड में धमाल मचा दिया है। बड़े सितारों या लोकप्रिय संगीत के सहारे के बिना रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है। फिल्म रिलीज से पहले की सभी उम्मीदों और अनुमानों को धत्ता बताते हुए “मुंज्या” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के बाद के सभी अनुमानों को भी फिल्म ने मीलों पीछे छोड़ दिया है। कुछ लोगों का मानना था कि “मुंज्या” को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना चाहिए था, लेकिन फिल्म की सफलता ने उनकी बोलती बंद कर दी है।
Munjya Box Office Collection : गौर करने वाली बात यह है कि “मुंज्या” ने 2023 और 2024 में रिलीज हुई कई बड़े सितारों वाली फिल्मों से बेहतर कमाई की है। पहले हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को (गुरुवार की मिडनाइट स्क्रीनिंग सहित) 4.21 करोड़ रुपए, शनिवार को 7.40 करोड़ रुपए और रविवार को 8.43 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन पहले हफ्ते में ही 20.04 करोड़ रुपए हो गया है।