Hrithik Roshan Saba Azad Live In : सबा आजाद के साथ यहां शिफ्ट होने जा रहे ऋतिक, इतने करोड़ खर्च कर बनवाया सपनों का महल..
Hrithik Roshan and actress Saba Azad relationship : बताया जा रहा है कि मुंबई में मन्नत नाम एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ रहने वाले हैं।
Hrithik Roshan is going to live with girlfriend Saba Azad in Mannat
Hrithik Roshan and actress Saba Azad relationship : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन और अभिनेत्री सबा आजाद ने अब एक साथ रहकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों बहुत जल्द एक लग्जरी फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई में मन्नत नाम एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ रहने वाले हैं।
Hrithik Roshan and actress Saba Azad relationship : मिली जानकारी के अनुसार कपल के नए फ्लैट पर रैनुएट का काम चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद दोनों साथ में रहेंगे। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट लिए जिनके लिए उन्होंने करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ने जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के पास स्थित मन्नत में दो अपार्टमेंट 97.50 करोड़ में खरीदे हैं।
Hrithik Roshan and actress Saba Azad relationship : खबरों की मानें को स्टार कपल का यह घर 38,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 15वीं और 16वीं मंजिल पर स्थित डुप्लेक्स फ्लैट हैं। जिसमें पहले फ्लैट के लिए 67.50 करोड़, और दूसरे अपार्टमेंट के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक और सबा पिछले कुछ समय से साथ में रहने की प्लानिंग बना रहे हैं और जल्द ही यह कदम बढ़ाएंगे। आपको बता दें कि ऋतिक और सबा एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेंट कर हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



