Prince Narula-Elvish Yadav Fighting Video: MTV के लोकप्रिय स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘रोडीज XX’ (Roadies Season 20) इस बार भी जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी रणविजय सिंह शो को होस्ट कर रहे हैं। वहीं, लगभग चार साल बाद नेहा धूपिया की वापसी ने शो में एक नया उत्साह भर दिया है। इस बार शो में प्रिंस नरूला , रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव भी बतौर गैंग लीडर नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव पहली बार रोडीज के मंच का हिस्सा बने हैं, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, अब शो का नया प्रोमो भी मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसमें दोनों आपस में भिड़ते नजर आए।
इस प्रोमो में चारों गैंग लीडर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की जबरदस्त बहस ने बटोरी हैं। प्रोमो के एक सीन में एल्विश यादव अचानक प्रिंस नरूला पर गुस्से में चिल्लाते हैं और कहते हैं, “तुम जैसे लोगों की वजह से हम पर केस लगे हैं!” इस पर प्रिंस भी पलटवार करते हुए जवाब देते हैं, “केस तेरे ऊपर लगा है, मेरे ऊपर नहीं!” इसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की सलाह देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं। वीडियो में दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करते दिखाई दिए।
Prince Narula-Elvish Yadav Fighting Video: इस प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। बता दें कि, इस बार का रोडीज XX न केवल बेहतरीन स्टंट और टास्क से भरपूर होगा, बल्कि गैंग लीडर्स के बीच की इस तरह की भिड़ंत भी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। अब देखना यह है कि एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच यह विवाद आगे शो में किस दिशा में जाता है।